कानपुर, नवम्बर 8 -- आरटीआई - कानपुर मंडल में वाहन चोरी पर बड़ा खुलासा - पांच साल में 4,034 वाहन चोरी सिर्फ 532 बरामद 2,827 वाहन सबसे ज्यादा कानपुर नगर में हुए चोरी 156 वाहन ही इनमें से बरामद कर सकी पुलिस कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर मंडल में बीते पांच वर्षों के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की चोरी के मामलों पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक कुल 4,034 वाहन चोरी हुए, जबकि पुलिस केवल 532 वाहन ही बरामद कर सकी। मंडल के दूसरे जिलों का भी कुछ ऐसा ही हाल है। हालांकि वहां हुई चोरी के आंकड़े कुछ कमतर हैं। आरटीआई कार्यकर्ता जसप्रीत सिंह वाधवा ने चोरी के वाहनों को लेकर सूचना मांगी थी। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कानपुर नगर में सबसे ज्यादा वाहन चोरी के मामले सामने आए हैं। यहां 2,827 वाहन चोरी हुए ले...