समस्तीपुर, जनवरी 29 -- सरायरंजन, निज संवाददाता। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में किन्नर समुदाय के लोगों के साथ मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा मंगलवार को सैकड़ों किन्नरों ने मुसरीघरारी चौराहा जाम करने के साथ मुसरीघरारी थाना पर हंगामा किया। इससे अफरातफरी मची रही। सड़क जाम से मुसरीघरारी चौराहे पर एनएच पर वाहनों का परिचालन बाधित होने के अलावा शहर में यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ा। थाने पर हंगामा के दौरान बहस के बाद किन्नरों ने एक पुलिस कर्मी को खदेड़ भी दिया। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। बाद में मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत करा जाम हटवाया। जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। विदित हो कि तीन दिन पूर्व मुसरीघरारी थाना के बी एलौथ में बधाई मांगने के दौरान विवाद होने पर किन्नरों व गृहस्वाम...