रायबरेली, फरवरी 17 -- डीह। थाना के परसदेपुर चौकी क्षेत्र में किन्नर बनकर लोगों से पैसा वसूल कर रहे युवक को पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। फर्जी किन्नर के पकड़े जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के किन्नर थाने पहुंच गए और मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे। किन्नरों ने बताया कि फर्जी किन्नर बनकर वसूली कर रहे पकड़े गए युवक के कपड़े, बाल, चोटी नकली थे। देर शाम तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...