बरेली, जुलाई 20 -- बहेड़ी। नगर के मोहल्ला अब्बास नगर में किन्नर भोला की मौत हो गई। उसके साथी कब्रिस्तान में कब्र खोदने को पहुंच गए। जब यह बात मोहल्ले के लोगों को पता चली तो उन्होंने विरोध किया। मोहल्ले वालों के हंगामे और विरोध के बाद किन्नर के शव को उसके साथी किन्नर उसके शव को दफनाने उसके गांव जोखनपुर ले गए वहां भी ग्रामीणों ने उसे कब्रिस्तान में दफनाने नहीं दिया । जिसके बाद वह लोग उसके शव को फिर अब्बासनगर वापस ले आए तो मोहल्ले के लोगों ने फिर विरोध कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मोहल्ले वालों को समझा बुझाकर शांत किया । पुलिस के समझाने पर मोहल्ले के लोग मान गए और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किन्नर के शव को अब्बासनगर कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...