गोरखपुर, जून 25 -- खजनी, हिन्दुस्तान संवाद बांसगांव इलाके के बेलूडीहां गांव में सोमवार की शाम किन्नर के वेशभूषा में आए बदमाश दो महिलाओं से लाख रुपये का जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत डायल 112 पर की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपित फरार हो गए थे। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बांसगांव थाना क्षेत्र के बेलूडीहां गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी योगेन्द्र पांडेय घर में बच्चों के साथ अकेली थी। घर के अंदर पहुंच कर दो बदमाशों ने महिला के कान का कुंडल, अंगूठी, गले की चेन जबरन निकाल ली। महिला व उसकी बेटियों के विरोध पर उन्हें श्राप देने की धमकी देकर डराया। दूसरे घर में दीपिका पांडेय पत्नी रवि पांडेय बच्चों के साथ घर में अकेली थीं। सात जून को उनके नए घर का गृहप्रवेश हुआ था। खुद को कि...