मुजफ्फर नगर, जून 5 -- गांव मंदवाडा में रास्ते में नींव भरने को लेकर हुए विवाद में किन्नर की ईंटों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। बुढ़ाना कोतवाली के गांव मंदवाडा निवासी नूर मोहम्मद सैफी के छह पुत्र हैं। जिनमें इरशाद करीब सात वर्ष पूर्व किन्नर बन गया था। किन्नर बनकर उसने अपना नाम बदलकर मुस्कान रख लिया था। 25 वर्षीय किन्नर मुस्कान जिला शामली के थानाभवन में बधाई मांगता था। जो बीमारी के चलते 8/10 दिन पहले अपने गांव मंदवाड़ा आया था। गुरुवार को जमीन बंटवारे के बाद रास्ते में नींव भरने को लेकर भाइयों में विवाद हो गया। जिसमें हुए पथराव में किन्नर घायल हो गया। जिसे बुढ़ाना सीएचसी लाया गया। सीएचसी से किन्नर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने किन्नर...