देहरादून, जून 4 -- उत्तराखंड किन्नर आयोग के गठन की मांग को लेकर रवीना ने बुधवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिन प्रतिदिन किन्नरों की मनमानी बढ़ती जा रही है। इससे पूरे प्रदेश की जनता दुखी है और जल्द इससे निजात पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पूर्व भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर किन्नर आयोग गठित करने की मांग की गई थी। इसके बाद समाज कल्याण विभाग को उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...