प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर। किन्नर अखाड़ा ने 28 फरवरी को प्रस्तावित विशाल आभार यात्रा स्थगित कर दी है। मेला क्षेत्र और शहर के चारों ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए और मेला प्रशासन के आग्रह पर किन्नर अखाड़ा ने यात्रा को स्थगित किया है। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और सभी संत सेक्टर -16 संगम लोअर पूर्वी पटरी से 28 फरवरी को अपने-अपने आश्रमों के लिए प्रस्थान करेंगे। डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मेला क्षेत्र और शहर के चारों तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, ऐसे में आभार यात्रा निकालने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होगी इसलिए यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...