देवघर, अक्टूबर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के हदहदिया पुल के समीप मंगलवार को किन्नर समाज के साथ मारपीट की घटना के बाद आक्रोशित किन्नर नगर थाना पहुंचे और मुख्य द्वार पर बैठ गए। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। किन्नर समाज के सदस्यों ने बताया कि वह समूह में त्योहार के मौके पर पारंपरिक तरीके से चंदा मांगने गए थे। उसी दौरान वहां मौजूद कुछ दुकानदारों ने ना केवल चंदा देने से इंकार कर दिया, बल्कि बुरा-भला कहते हुए मारपीट भी शुरू कर दी। किन्नरों का आरोप है कि उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया गया और उनके पहनावे और पहचान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। बीच-बचाव करने के दौरान कुछ दुकानदार भी घायल हो गए, जिसकी पुष्टि दूसरे पक्ष ने की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...