देहरादून, जुलाई 17 -- कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डा. जसविंदर सिंह गोगी ने किन्नरों की बधाई के रेट तय करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ किन्नरों द्वारा लोगों से बधाई के नाम पर जबरन धन वसूली की जा रही है। इस संबंध में शुक्रवार को पार्टी जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि देहरादून में कुछ वर्षों से किन्नरों के समूह नव निर्मित भवनों, विवाह, मांगलिक अवसर आदि पर लोगों से मनमानी रकम ऐंठ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...