शाहजहांपुर, नवम्बर 22 -- क्षेत्र के बहरिया में बीती रात शादी समारोह के दौरान नेग को लेकर किन्नरों और बारातियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। अचानक हुए हंगामे से शादी का माहौल तनावग्रस्त हो गया। वधू पक्ष ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात बहरिया निवासी रामरहीश और सुभाष की बेटियों की बारात आई थी। जयमाला कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीन बोलेरो में सवार होकर किन्नर वहां पहुंचे और बारातियों से इक्कीस हजार रुपये नेग की मांग की। बारातियों द्वारा केवल पांच हजार रुपये दिए जाने पर किन्नर भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि सुभाष की बेटी की शादी में किन्नरों ने जबरिया 24,500 रुपये छीन लिए। वहीं रामरहीश की बेटी की शादी में पांच हजार रुपये लेने के बाद भी किन्नरो...