बागपत, अप्रैल 15 -- चौगामा क्षेत्र का गन्ना खरीद कर रही किनौनी मिल द्वारा समस्त पर्ची इंडेंट जारी करते हुए मिल बंदी का नोटिस जारी किया। चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि किसान तत्काल अपना गन्ना छिलाई कर मिल को आपूर्ति कर दे। चौगामा क्षेत्र का गन्ना खरीद कर रही भैंसाना मिल ने चार दिन पहले गन्ना पेराई बंद कर दी है जबकि किनौनी मिल द्वारा भी किसानों से अपील की जा रही है की 17 अप्रैल तक समस्त गन्ना मिल को आपूर्ति कर दे। मिल गन्ना के अभाव में बहुत धीमी चल रही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष किनौनी मिल केपी सिंह ने खेतों में खड़े किसानों के गन्ने की जानकारी ली। मंगलवार को पुसार, मिलाना, झुंडपुर, बरनावा, मांगरौली आदि गांवों के किसानों से मिले तथा बताया कि किनौनी मिल ने 162 दिन के कार्य दिवस में एक करोड़ 62 लाख 74 हजार कुंतल गन्ना की पेराई करत...