कानपुर, नवम्बर 24 -- किदवईनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी की अगुवाई में मेजर अविनाश सिंह भदौरिया पार्क से सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर "एकता यात्रा" धूमधाम से निकाली गई। बैंड-बाजे और ढोल की थाप के बीच छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय,वंदेमातरम कहते हुए चल रहे थे। यात्रा गोविंद नगर से परामपुरवा, बारा देवी होते हुए किदवई नगर विधानसभा के आयुर्वेदिक पार्क तक पहुंची, जहां एक विशाल जनसभा हुई। एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड दल, युवा कार्यकर्ता, महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों ने इसमें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। समापन मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के अजीत छाबड़ा ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहाकि "सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधकर आधुनिक भारत की मजबूत नीं...