गढ़वा, जुलाई 15 -- मझिआंव। बरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय से रविवार छुट्टी के दिन एक पिकअप पर बीआरसी कार्यालय से किताब का बोरा लादने की सूचना बरडीहा थाना को दी गई। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने शाम लगभग चार बजे रंगेहाथ पकड़ा। थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप वाहन के साथ उसका चालक और बीआरसी कार्यालय के एक कर्मी पंपल विश्वकर्मा को भी थाना लाया गया था। उनसे पूछताछ के बाद छोड़ा गया। उधर उसकी जानकारी शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे को दी गई। मामले में आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बीइइओ ने बताया कि मामले में थाना प्रभारी बरडीहा से सूचना मिली थी। उसपर जिला स्तर से कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...