सीतापुर, अक्टूबर 13 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया के धरावां मोड़ पर मनीष पुस्तक भंडार पर किताबों के साथ पटाखे भी बेचे जा रहे थे। अटरिया पुलिस ने छापेमारी कर आठ कुंतल पटाखे बरामद किये हैं। आरोपी दुकान संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिले में लगातार पटाखों का अवैध भंडारण पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है। इसके बावजूद अवैध रूप से कारोबार करने वालों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। अटरिया पुलिस को अवैध रूप से पटाखा भंडारण व बिक्री की सूचना मिली। इस पर इंस्पेक्टर अटरिया उमाकांत शुक्ला के मुताबिक धरावां मोड़ पर मनीष पुस्तक भंडार एवं स्टोर सेंटर पर किताबों के साथ अवैध रूप से पटाखा बेचे जाने की सूचना मिली। सूचना पर रविवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुआ। मौक से गत्तों में भरा आठ कुंतल पटाखा बरामद हुआ...