मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर। एनसीईआरटी की फर्जी किताब बेचने वाले कारोबारी रवि कुमार को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया। उसके गोदाम से बड़े पैमाने पर किताब जब्त की गई है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मोतीझील के तीन किताब दुकानों पर पुलिस ने नोटिस चिपकाई है। इसमें दुकानदारों को शुक्रवार तक का समय दिया गया है। इसमें कहा गया है कि हाजिर होकर दुकान की तलाशी कराएं। नहीं तो, ताला तोड़कर दुकान की तलाशी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...