पलामू, नवम्बर 12 -- मेदिनीनगर। झारखंड शैक्षिक कांग्रेस के महासचिव प्रदीप कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश को निजी स्कूलों में किताबों के बदलाव पर रोक लगाने की मांग की है। डीइओ को दिए आवेदन में कहा गया है कि जिले में सभी निजी स्कूल जिन्हें यू-डायस प्राप्त है अथवा बिना यू-डायस के संचालित हो रहे हैं, में नए शैक्षणिक सत्र की तैयारी शुरू कर दी गई है। कुछ निजी स्कूल प्रतिवर्ष पाठ्य पुस्तकों में बदलाव करते हैं जबकि बोर्ड स्तर से किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होता है। पोशाकों में भी अमूमन दो-तीन वर्ष में बदलाव कर देते हैं। इससे अभिभावाकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...