कौशाम्बी, फरवरी 23 -- महगांव स्थित केपीएस भीटी स्कूल में नए एक्टिविटी हॉल, आधुनिक लाइब्रेरी, उन्नत फिजिक्स लैब और हाईटेक कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन व पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों को अब नई गतिविधियों के माध्यम से सीखने का बेहतर मौका मिलेगा। संजय गुप्ता ने कहा की हमारा प्रयास है कि केपीएस भीटी के छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें बल्कि प्रयोगों और नई गतिविधियों के माध्यम से नई ऊंचाइयों तक पहुंचें। इससे पूर्व स्कूल के बच्चों ने इलेक्ट्रॉनिक कार और बाइक के साथ मंच पर एंट्री लेकर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं नर्सरी के बच्चों ने भारत के विभिन्न राज्यों के परिधान और संगीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया। कक्षा सात की गरिमा पांडेय ने रामधारी सिंह ...