मेरठ, अक्टूबर 10 -- सौरभ हत्याकांड में शव का पंचनामा भरने वाले दरोगा के बयान और जिरह कोर्ट में शुक्रवार को पूरी हुई। सरकारी वकील ने दरोगा से पूछा कि सौरभ की लाश कितने टुकड़ों में मिली थी? जब लाश निकाली तो रंग कैसा था? लाश पर चोट के कितने निशान थे? लाश पर कौन से कपड़े थे और क्या ड्रम काटने वाले व्यक्ति को पहले से जानते थे? मोर्चरी के जिस कमरे में ड्रम काटकर सौरभ की लाश निकाली गई, वहां पहले से कितने शव रखे थे? करीब 40-45 मिनट तक जिरह और सवाल जवाब होते रहे। ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान का साहिल से प्रेम प्रसंग था। पति सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए मुस्कान ने 3 मार्च की रात खाने में बेहोशी की दवा सौरभ को दी। देररात साहिल को घर बुलाया और चाकू से सीने पर वार कर सौरभ की हत्या कर दी। लाश को बाथरूम में ले जाकर सिर को धड़ से अलग कर दिया। दोनों हाथों ...