धनबाद, नवम्बर 14 -- झरिया। झरिया किड्स गार्डन सेकेंडरी विद्यालय झरिया में शुक्रवार को धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। प्रातः सभा में छात्रों के बदले शिक्षकों ने देश के प्रथम प्रधान मन्त्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय निदेशक डॉ शोभा सिन्हा सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रचार्या डॉ. स्नेहलता ने भी सभी छात्रों को बधाई दीं और कहा कि आप बच्चों का बचपन छल कपट रहित होना चाहिये। प्रातः सभा के पश्चात कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा द्वादश तक के छात्रों को लंच कराया गया जो कि पूरे जिले में अनोखा था, विभिन्न प्रकार कार्यक्रम हुए शिक्षकों के द्वारा जो कि बच्चों को आश्चरच हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...