किशनगंज, दिसम्बर 2 -- किशनगंज, एक संवाददाता। बाल मंदिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में 4 दिसंबर से तीन दिवसीय किड्स कार्निवाल का आयोजन किया जायेगा। तीन दिन के कार्यक्रम में बच्चे अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें नाट्य, संगीत एवं नृत्य के आदि कार्यक्रम में प्रतिभागी बनेंगे। स्कूल के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, निदेशक ललित मित्तल एवं प्रिंसिपल अंकिता जैन ने बताया कि किड्स कार्निवाल की तैयारी पूरी हो चुकी है। पहले दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन, दूसरे दिन एसपी सागर कुमार एवं तीसरे दिन के मुख्य अतिथि डीएम विशाल राज रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...