लखनऊ, नवम्बर 20 -- किडनी में लगाए गए स्टेंट को निकलवाने में हीलाहवाली मरीज की सेहत पर भारी पड़ी। किडनी में पथरी निकलवाने के बाद डॉक्टरों ने स्टेंट डाला था। कुछ समय बाद स्टेंट निकलवाने की सलाह दी थी। लेकिन मरीज स्टेंट निकलवाना भूल गया। नतीजतन लंबे समय बाद स्टेंट के भीतर पथरी पनप आई। केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में यह दुर्लभ मामला सामने आया है। कन्नौज निवासी 46 वर्षीय मरीज ओपीडी में आए। मरीज को पेशाब करने में दर्द और कभी-कभी खून आने की समस्या थी। जांच करने पर पता चला कि उसकी किडनी में पहले से ही स्टेंट पड़ा हुआ था। स्टेंट में छोटी-छोटी काफी पथरी पनपी हैं। नतीजतन मरीज को दर्द व पेशाब संबंधी परेशानी हुई। मेडिकल हिस्ट्री लेने के दौरान मरीज ने बताया कि कोविड के दौरान किडनी में पथरी के ऑपरेशन के दौरान स्टेंट लगाया गया था। इससे मरीज को राहत मिल गई...