फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। एम्स शाखा में सोमवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डॉक्टरों ने किडनी की बीमारियों से बचाने के उपाय बताए। साथ ही नियमित जांच कराने की सलाह भी मरीजों को दी। इस मौके पर एम्सोनियन्स डॉ. बी.के. उपाध्याय ने मरीजों को किडनी की बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि किडनी शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को साफ करता है और शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालता है। यदि किडनी ठीक से काम न करे तो शरीर में जहरीले तत्व जमा हो जाते हैं, जिससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि आजकल ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिसका सीधा असर किडनी पर पड़ता है। उन्होंने सलाह दी कि हर व्यक्ति को साल में एक बार किडनी की जांच जरूर करानी चाहिए। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित ...