नोएडा, जून 18 -- ग्रेटर नोएडा। विश्व किडनी कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को फोर्टिस अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. संकेत किशोर पाटिल ने बताया कि एनसीआर में किडनी की समस्याओं से जूझने वाले लोगों की संख्या पर बढ़ रही है। इसमें सबसे अधिक किडनी कैंसर के मामले चिंताजनक हैं। कुछ सालों में किडनी कैंसर के मामलों में इजाफा देखा गया है। ओपीडी में हर महीने कैंसर के नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने इससे बचाव को वजन नियंत्रित करने, तंबाकू का सेवन न करने तथा हरी सब्जियां व फल खाने और रक्तचाप की निरंतर जांच कराने की सलाह दी है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...