बोकारो, दिसम्बर 7 -- शनिवार को बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित किडजी स्कूल का वार्षिक खेल उत्सव संपन्न हुआ। समापर पर भव्य चैंपियंस डे का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आरंभ नन्हे बच्चों की आकर्षक ड्रिल प्रदर्शन ने सभी का मन मोहा। ट्रेजर हंट प्रतियोगिता, मंच रेस, रैबिट रेस, चेयर व बैलून रेस, बॉल एंड बास्केट रेस, बैग पैक रेस में बच्चों ने जमकर हिस्सा लिए। जूनियर केजी की प्रतियोगिताओ में भी लेग्ड रेस, सैक रेस, बैलून रेस हुए। वहीं स्कूल प्रिंसिपल रंजना सिंह ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं बच्चों की उम्र व उनके शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई थीं। मौके पर कार्यक्रम में स्कूल मैनेजर नमिता श्रीवास्तव, टीचर सुगंधा, उषा, तुलसी, वंदना, निकिता और स्वीटी सहि...