कोडरमा, नवम्बर 15 -- कोडरमा। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर किडजी विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की संचालिका ब्यूटी सिंह ने कहा कि झारखंड की स्थापना को 25 वर्ष हो चुके हैं। इन वर्षों में राज्य ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। सरकारें बदलीं, लेकिन अपेक्षित विकास अभी भी नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक स्थिरता जरूर आई है, परंतु झारखंड की वास्तविक समृद्धि और विकास के लिए योजनाओं का प्रभावी संचालन आवश्यक है। उन्होंने सरकार से मांग की कि विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने में तेजी लाई जाए, ताकि हमारा झारखंड प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...