मेरठ, अक्टूबर 8 -- किठौर। मेरठ-गढ़ मार्ग पर बहरोड़ा मोड़ पुलिया के पास सोमवार देर रात ट्रक चालक से 19 हजार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। ट्रक चालक का कहना है चार-पांच बदमाशों ने मारपीट कर रुपये छीन लिए, वहीं पुलिस इस वारदात को फर्जी बता रही है। बहरोड़ा निवासी मतीन पुत्र महताब ने बताया सोमवार रात करीब 10:15 बजे वह मेरठ से 14 टायरा ट्रक लेकर घर लौट रहा था। जेब में 19 हजार रुपये भी रखे थे। रात लगभग 12 बजे जब वह बहरोड़ा मोड़ पुलिया के पास पहुंचा तो सड़क पर एक महिला पड़ी दिखाई दी। मतीन गाड़ी रोककर महिला को हटाने उतरा तो महिला ने उसका हाथ पकड़ लिया। तभी चार-पांच बदमाश आए और मतीन को खेत में खींचकर ले गए। बदमाशों ने उसकी पिटाई की और 19 हजार रुपये छीन लिए। इस दौरान गांव के जावेद, शमशेर समेत कई युवक मेरठ से लौटते वक्त मौके पर पहुंच गए। उन्हें ...