मेरठ, मई 20 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सोमवार को सरधना और किठौर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। किठौर क्षेत्र में पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी और सरधना में पूर्व विधायक संगीत सोम के नेतृत्व में आयोजन हुआ। तिरंगा यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ी और जमकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। सोमवार को सरधना नगर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। पूर्व विधायक संगीत सोम के नेतृत्व में रामलीला मैदान से यात्रा का शुभारम्भ किया गया। यात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, यात्रा संयोजक पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन विमल शर्मा, पूर्व विधायक हरपाल सैनी ने किया। यात्रा से पूर्व रामलीला मैदान में आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा, देश कि ...