रुद्रपुर, अप्रैल 3 -- किच्छा। एनएच-74 पर रुद्रपुर-किच्छा के बीच चुकटी देवरिया टोल प्लाजा के रेट लगभग साढ़े तीन प्रतिशत बढ़े हैं। 5 से लेकर 35 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। गुरुवार को टोल मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल से कार और छोटे वाहन के टोल रेट 125 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये, एलसीजी अथवा मिनी बस के टोल रेट 200 से बढ़ा कर 205 रुपये, बस अथवा ट्रक के टोल रेट 415 रुपये से बढ़ाकर 430 रुपये, थ्री एक्सल वाहन के टोल रेट 455 रुपये से बढ़ाकर 470 रुपये, मल्टी एक्सल वाहन के टोल रेट 650 रुपये से बढ़ाकर 675 रुपये, ओवर साइज वाहन के टोल रेट 790 रुपये से बढ़ाकर 825 रुपये किए गए हैं। जबकि मंथली लोकल पास को 340 से बढ़ाकर 350 रुपये किया गया है। टोल पर एम्बुलेंस, हाईवे पेट्रोलिंग, पेयजल, टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...