रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- किच्छा, संवाददाता। दरऊ चौक पर रविवार रात सड़क पार कर रहे एक युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्ला रामलीला कस्बा फरीदपुर बरेली यूपी निवासी 40 वर्षीय रामचंद्र पुत्र भूरा उर्फ नाथूलाल किच्छा में प्राइवेट नौकरी करता था। उसके भाई झांझनलाल ने बताया कि रामचंद्र काफी समय से घर नहीं गया था। रविवार रात करीब आठ बजे रामचंद्र दरऊ चौक पर सड़क पार कर रहा था, तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किच्छा कोतवाली के उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कार की पहचान कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...