सहरसा, अप्रैल 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र लगमा गांव स्थित घर के किचेन में छिपाकर रखा हथियार किसका था इसके मालिक का पता एसआईटी लगाएगी। हथियार के असली मालिक का पता लगाने के लिए एसपी के निर्देशन में एसआईटी का गठन किया गया है। कारबाइन सहित अन्य हथियार व कारतूस नामजद अभियुक्त बनाए गए ललन झा के भाई के घर में बने किचेन से स्कूली बैग में मिला। ललन झा के भाई का परिवार उड़ीसा में रहता है। फिलहाल भाई का घर ललन झा का निवास स्थल है। पुलिस ने हथियार बरामदगी के बाद घर को सील कर दिया है। बीते नौ अप्रैल की दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लगमा में स्थानीय अपराधकर्मी गौरव मिश्रा जो खरीद बिकी के उद्देश्य से भारी मात्रा में अवैध हथियार ललन झा के भाई के घर में छिपाकर रखा है। जो परिवार बाहर रहता है।वहीं ललन झा ने सुबह उठकर जब सभी ...