लखनऊ, मई 2 -- लखनऊ, संवाददाता। कल्ली पश्चिम के बाबू खेड़ा स्थित घर के किचेन में गुरुवार रात आग लग गई। आग की चपेट में आकर खाना बना रही महिला झुलस गई। परिवार के लोग उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। बाबू खेड़ा निवासी पप्पू के मुताबिक पत्नी रेणु गुरुवार रात में किचेन में खाना बना रही थी। इस बीच बिजली के तार में स्पार्क होने से किचेन में आग लग गई। आग की चपेट में आकर रेणु झुलस गई। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...