नोएडा, जुलाई 22 -- नोएडा। राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शहर की रवीना नागर ने स्वर्ण और अनूप ने रजत सहित दो पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को समाप्त हुई। अल्टीमेट मार्शल आर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया के किक बॉक्सरों ने एक स्वर्ण सहित तीन पदक झटके। रवीना के अलावा अनूप ने एक रजत और एक कांस्य पदक झटका। पार्थ चौधरी का भी संतोषजनक प्रदर्शन रहा, लेकिन पदक नहीं जीत पाए। अल्टीमेट मार्शल आर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया के हेड कोच और वाको किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ गौतमबुद्ध नगर के महासचिव अमित कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों की सफलता पर बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...