शामली, नवम्बर 28 -- नगर के टीचर्स कॉलोनी में स्थित दानवीर कर्ण कॉन्वेंट स्कूल में क्रीड़ा प्रतियोगिता समापन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर जूनियर वर्ग कक्षा 6, 7, 8 में विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए मेडल प्रदान किए गए, जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज आदि खेलों का शानदार आयोजन किया गया। क्रिकेट की टीम में सवील की टीम-ए ने 15 ओवर के मैच में शानदार जीत हासिल की। टीम ए ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग की। टीम बी ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 35 रन बनाए। टीम ए ने 13 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत हासिल की, जिसमें मैन ऑफ द मैच आदर्श चौहान रहे। विजयी टीम में सवील, उत्कर्ष सैनी, उत्तम सैनी, आदर्श चौहान, नावेद, आरुष, अथर्व वंश रुहेला, विराट, आरव, आर...