लखीसराय, जुलाई 21 -- लखीसराय, ए.प्र.। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के किऊल स्टेशन स्थित प्लेटफार्म संख्या चार पर रविवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की। बताया गया कि जैसे ही ट्रेन खुली युवक ने गर्दन आगे कर दी जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवक प्लेटफार्म संख्या पांच से चार की ओर ट्रैक के रास्ते आ रहा था इसी दौरान ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आत्महत्या है या दुर्घटना यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज ...