लखीसराय, जुलाई 21 -- लखीसराय। किउल स्टेशन पर कांवरियों की भीड़ दूसरी सोमवारी को सुलतानगंज से जल उठाने निकले श्रद्वालुओं से ट्रेन पकडने के लिए उमड पड़ी है। दानापुर डिवीजन अंतर्गत किऊल रेलवे स्टेशन पर श्रावणी मेला को लेकर कांवरियों की भीड़ बढ़ गयी है। किऊल से सुल्तानगंज व बाबा धाम जाने के लिए कांवरिया यहीं से ट्रेन पकड़ने के लिए रकते हैं। ट्रेन पकड़ने वाले भीड़ को लेकर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। किऊल आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से गश्ती की जा रही है। साथ ही र्ट्रेन आने के बाद यात्री को ट्रेन पर सुरक्षित चढाया जाता है। अफरातफरी न हो इसके लिए माईकिंग के जरिए जागरूक करते हुए ट्रेन रूकने के बाद ही पौदान पकडने का निर्देश दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...