लखीसराय, जून 16 -- चानन, निज संवाददाता। जिले में रविवार की मध्य रात्रि से चार माह के लिए किऊल नदी से बालू खनन बंद हो गया है। नेशनल ग्रीन टिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर आगामी महीनों में वर्षा के कारण नदियों के बढ़ने वाले जलस्तर को देखते हुए किसी भी आपदा से बचने के लिए प्रत्येक वर्ष 16 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक बालू खनन बंद रहता है। दूसरी तरफ एहतियात के तौर पर खनन विभाग द्वारा बालू घाटों पर जाने वाले रास्तों की मिट्टी को काट कर रास्ते को बंद करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि अवैध खनन को रोका जा सकें। बालू खनन बंद होने के कारण इस अवधि में किसी भी प्रकार की बालू संकट ना हो इसके लिए खनन विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। खनन विभाग ले चुका है रिपोर्ट खनन विभाग ने इसके पहले जिले के संबंधित सभी विभागों से, जहां बालू की खपत ज्यादा है, वहां से रिपोर्ट ले...