बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- किऊल-गया रेलखंड में दोहरीकरण कार्य पूरा रेल के सीआरएस अधिकारी ने किया निरीक्षण फोटो मनोज रेल - शेखपुरा का रेलवे स्टेशन। शेखपुरा, निज संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड में रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। कोलकाता से पहुंचे रेलवे संरक्षा कमिश्नर शोबोमोय मित्रा ने दोहरीकरण कार्य का जायजा लेने के बाद हरी दिया। अब अप और डाउन दोनों रेल पटरी पर ट्रेनें दौड़ेंगी। समय से ट्रेनें चलेंगी तो यात्रियों को राहत मिलेगी। स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास ने बताया कि नवादा से तिलैया के बीच दोहरीकरण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। किऊल से गया के बीच करीब 129 किलोमीटर रेल पटरी का दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। यात्रियों की सुविधा को लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ने की संभावना है। निरीक्षण टीम में दानापुर मंडल प्रबंधक के एन च...