बेगुसराय, सितम्बर 13 -- गढ़हरा(बरौनी)। बीहट नगर परिषद क्षेत्र के गढ़हरा स्थित वार्ड 19 किउल में मुख्य सड़क से रामबालक ठाकुर के घर तक जाने वाली सड़क की मरम्मत की बाट जोह रही है। वर्षों से यह सड़क बदहाल है। इस सड़क पर जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं। इस मार्ग से रोजाना हजारों राहगीरों व सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है। अमित ठाकुर, रंजीत पासवान, संजय कुमार, विजय दास, गोलू कुमार, सुमित कुमार आदि ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या बरसात में होती है। जब सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है तो राहगीर, ग्रामीण व स्कूली बच्चे आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...