जहानाबाद, जुलाई 10 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के किंजर कुर्था मोड़ पर दोपहर के समय लगभग एक घंटे तक सड़क जाम लगा रहा। सड़क जाम के कारण एनएच 33 अरवल जहानाबाद पथ एवं एसएच 69 किंजर कुर्था पथ में छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम की सूचना पाकर किंजर पुलिस के एएसआई एसके सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मोर्चा संभाले। बड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम से लोगों को मुक्ति मिली। सड़क जाम के दौरान किंजर बाजार से नगला ग्राम तथा कुर्था मोड़ से चनौरा ग्राम तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। सड़क जाम का मुख्य कारण लोगों ने बताया कि कुर्था शहर में दो तथा लारी दरेहटा स्थित कॉलेज में स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा टूटने के दौरान एक साथ सैकड़ो की संख्या में बाइक पर सवार होकर परीक्षार्थी अपने-अपने घरों को लौट रहे थे। वही स...