जहानाबाद, फरवरी 20 -- किंजर, एक संवाददाता। फरवरी माह समाप्त होने में अभी आठ दिन बाकी है, लेकिन किंजर इलाके के दर्जनों गांव में लगे सिंपल हैंड पंप वाटर लेयर में गिरावट होने के चलते पानी निकलना बंद कर दिया है। चापाकल रिपेयरिंग करने वाला मिस्त्री धर्मदेव पासवान का कहना है कि भूजल स्तर में गिरावट होने के कारण सिंपल हैंड पंप से पानी नहीं निकल रहा है। चार -पांच बार हैंड पंप को चलाने पर थोड़ी सी पानी निकलती है। इसका मतलब है कि अब 10 से 15 दिनों बाद चापाकल सूखने ही वाला है। मार्च माह के अंत तक किंजर इलाके के 90 फ़ीसदी बगैर सिलेंडर वाला या सिंगल सिलेंडर वाला हैंड पंप पानी देना पूरी तरह बंद हो जाएगा। तब एक मात्र सहारा समरसेबल बोरिंग ही पेयजल के लिए रह जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर कमल विश्वकर्मा, डॉक्टर मनोज शर्मा का कहना है कि आम जनों में पेयजल...