जहानाबाद, मई 12 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल अपने पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में किंजर थाने क्षेत्र में रविवार की रात में औचक वाहन जांच किया गया। रविवार के रात्रि में वाहन जांच के दौरान 13 ट्रक जो नो एंट्री में पार किए थे। वैसे ट्रक से फाइन वसूला गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लगातार अपने दल बल के साथ रात्रि में सघन अभियान चलाकर वाहन जांच एवं आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है ताकि जिला में कहीं पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे। इसके लिए जिले के पुलिस पूरी तरह से चौकस दिख रहा है। किंजर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि रविवार के रात्रि में वाहन जांच के दौरान कल 15 वाहन पकड़े गए हैं। जिसमें 13 ट्रक नो एंट्री में पर कर गए थे। उस 67000 फा...