मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मो. शोएब-चन्द्रशेखर जिला जूनियर डिविजन फुटबॉल लीग में शनिवार को किंग कोबरा फुटबॉल क्लब-ए ने जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल को 6-0 से पराजित कर दिया। किंग कोबरा के नवल किस्कू ने लगागार तीन गोल दागे। शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में पहले हाफ तक किंग कोबरा की टीम 3-0 से आगे थी। नवल किस्कू ने खेल के तीसरे, 11वें व 16वें मिनट में गोल दागे। दूसरे हाफ के 53वें व 69वें मिनट में शिवम कुमार ने गोल दागे। जबकि दिपांशु ने 60वें मिनट में गोल किया। लीग के संयोजक मो. सलाउद्दीन ने बताया कि सेमीफाइनल मैच 24 एवं 25 नवंबर को खेला जाएगा। तीसरे स्थान के लिए मुकाबला 26 नवंबर को होगा। फाइनल 30 नवंबर को खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...