फरीदाबाद, जुलाई 1 -- फरीदाबाद। द्वितीय जूनियर रविंदर फागना समर कप के मुकाबले में किंग्स इलेवन ने सुपर किंग्स इलेवन को 85 रन से हराया। 35 ओवर के मुकाबले में किंग्स इलेवन की टीम बल्लेबाजी करते हुए 185 रन पर आलआउट हो गई। फैजल मलिक ने 44 और प्रिंस सिंह ने 31 रन बनाए। सुपर किंग्स इलेवन की ओर से महकार सिंह ने तीन, गौरव चौधरी ने दो, अरमान मलिक, अभिनव पांडे, तन्मय सरधना और विहान जौली ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स इलेवन की टीम 23.2 ओवर में 100 रन पर आलआउट हो गई। पार्थ शर्मा ने सबसे अधिक 23 रन बनाए। किंग्स इलेन की ओर से फैजल मलिक ने तीन, आरव, पर्व भाटिया और मयंक नायक ने दो-दो विकेट लिए। फैजल मलिक को मैन ऑफ द मैच और महकार सिंह को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया। --- सराय स्कूल के 28 छात्र एडवेंचर कैंप में कर रहे प्रतिनिधित्व...