शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- एनपीएल-टेन के टूर्नामेंट में आज हुए मैच में किंग्स इलेवन ने रायल चैलेंजर्स को शिकस्त दी। शुक्रवार को किंग्स इलेवन और रायल चैलेंजर्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। किंग्स इलेवन के कप्तान ने टास जीतकर फिल्डिंग का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रायल चैलेंजर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे नंबर पर उतरे अरशद खान ने 30 और शैम अली ने 29रन की पारी खेल टीम को ताकत दी।‌ लेकिन किंग इलेवन की घातक गेंदबाजी की बजह से टीम 157 रन पर सिमट गई। जवाब में उतरी किंग्स इलेवन की टीम ने 17ओवर में ही मैच जीत लिया। टीम की ओर से अजीत ने ताबड़तोड़ 56 और रईस हसन ने 35 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया। रायल चैलेंजर की ओर से अरशद ने 3 और सैम अली ने 2 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के लिए अजीत को मैन आफ द मैच चुना गया। आज के मैच की अंपायरिं...