नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- सड़क धंसने के चलते यातायात रहेगा प्रभावित बाहरी रिंग रोड पर बुराड़ी से रोहिणी जाने की दिशा में बत्रा फ्लाईओवर के नजदीक सड़क सोमवार को सड़क धंस गई। इसके चलते बाहरी रिंग रोड पर यातायात प्रभावित हो गया है। यहां अंडरपास का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इसके मरम्मत में लगभग 24 घंटे लगने का अनुमान है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह मंगलवार रात तक विक्रम बत्रा फ्लाईओवर और इसके लुप की जगह वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...