धनबाद, अगस्त 10 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसूरिया के काड़ामाड़ा बस्ती स्थित शिवांश बेक्वेंट भवन में रविवार को फेडरेशन ऑफ भोलेन्टरी ब्लड डॉनर्स ऑर्गनाइजेशन झारखंड की एक बैठक प्रांतीय अध्यक्ष सजल कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही लोहरदगा में राज्य स्तरीय प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में झारखंड प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन के पूर्व जिन जिलों में फेडरेशन का गठन नहीं हुआ है वहां पर गठन की प्रक्रिया पूरी किया जाएगा। इस दौरान धनबाद जिले के गठन को लेकर पार्थ सारथी दत्ता को प्रभारी बनाया गया है। मौके पर सचिव कमल कुमार घोष, अनूप श्रीवास्तव, उज्जवल कुमार, अमर झा, बोकारो से संजय कुमार, जामताड़ा से अरुप मित्र, लोहरदगा से देशराज गोयल, हजारीबाग से एम हक भारती, सुनील मुखर्जी, प्रदीप ...