मधुबनी, सितम्बर 10 -- मधुबनी। आठ सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मधुबनी में "साक्षरता एवं सामाजिक परिवर्तन" विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य साक्षरता के महत्व और सामाजिक उत्थान में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालना था। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनआर रवि ने की। महाविद्यालय में संचालित बीएड, डीएलएड, एमएड एवं बीपीएड पाठ्यक्रमों के कुल 185 छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने विषय की गंभीरता को समझते हुए अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन चार स्तरीय प्रक्रिया के माध्यम से किया गया,जिसके बाद विजेताओं का चयन हुआ। इस प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा भावना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कि...