संतकबीरनगर, जनवरी 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कबीर मगहर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत निर्गुण संगीत गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गायक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कबीर निर्गुण 'बीनी चदरिया झीनी रे झीनी... और 'काहे लाये झुलनिया उधार बलमा... पारम्परिक गीत और मेला गीत 'लिखी ना सिपाही जी हमरी रपटिया... प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। गायक ब्रिज बिहारी दूबे ने निर्गुण 'हमका ओढ़ावैं चदरिया हाय राम चलती की बेरियां... की प्रस्तुति को अपने स्वर में सुना कर लोगों को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। आशुतोष मिश्रा ने 'अईसन सोनखा बनइलस नथुनिया... की प्रस्तुति कर सबकी वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में साथी कलाकार बोर्ड पर धर्मेन्द्र, नाल पर भुवर प्रसाद, तबला पर डीएस त्रिपाठी, बैंजो पर शीतल ने अपनी जिम्मेदारी को निभाकर उनके स्वर को ...