औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- कासमा थाना क्षेत्र के जकरिया गांव में शनिवार को बिजली करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी गांव के 40 वर्षीय शीतल यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शीतल खेत की ओर गए थे। तेज हवा से 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया। उसी के संपर्क में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पैक्स अध्यक्ष महेश सिंह और जिला पार्षद शंकर यादवेंदु मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और जिला प्रशासन से अविलंब मुआवजा दिलाने की मांग की। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। सीओ भारतेंदु सिंह ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार परिजनों को आपदा राहत राशि प्रदान की जाएगी। मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की...